सर्दी के मौसम में बच्चों में टॉन्सिलाइटिस रोग का खतरा बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इसे नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। तीन सप्ताह से अधिक समय तक टॉन्सिलाइटिस रहने से दिल और किडनी की समस्या हो सकती है। इसके शुरुआती लक्षण सामने आते ही चिकित्सकीय परामर्श लें।
सर्दी का मौसम बच्चों के लिए कई बीमारियों का कारण बन रहा है। इस तरह के मौसम में बच्चों में टॉन्सिलाइटिस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में हर रोज इस रोग से पीड़ित पांच से आठ मरीज पहुंच रहे हैं। इस रोग में बच्चों को खाना निगलने में तकलीफ, गले दर्द, बुखार और सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चिकित्सक इसे संक्रमण को लेकर खासी चिंता भी जाहिर कर रहे हैं।
दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव मखीजा बताते हैं कि टॉन्सिलाइटिस रोग लगातार तीन सप्ताह से अधिक समय तक रहने से दिल और किडनी को संक्रमित कर सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में ऑटोइम्यून डिसीज पैदा होती है, जो दिल और किडनी को नुकसान पहुंचाती है। टॉन्सिलाइटिस रोग दिल में रिमैटिक हार्ट डिसीज और किडनी में ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस रोग का कारण बनता है।