

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.
चमोली जनपद से लगी भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र के सैर-सपाटे पर जाने के लिए पर्यटक अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर अनुमति ले सकेंगे। जिला प्रशासन ने इनर लाइन परमिट के ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट तैयार की है। जल्द ही इस वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो जाएंगे।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली के सीमा क्षेत्र में भ्रमण के लिए इनर लाइन पास के आवेदन की सुविधा को ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसके लिए एचडीएफसी बैंक की ओर से सीएसआर मद से वेबसाइट निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इनर लाइन पास के लिए इच्छुक व्यक्ति अब सुगमता से आवेदन कर सकेंगे।
इन जगहों का कर सकेंगे भ्रमण
वेबसाइट के माध्यम से सीमा क्षेत्र के घस्तोली, रत्ताकोणा, जगराऊं, देवताल, माणा पास, गोटिंग, ग्यालडुंग, गणेश गंगा, क्यूलांग, नीती पास, 16 प्वाइंट, अपर रिमखिम, लोअर रिमखिम और पार्वती कुंड के भ्रमण की अनुमति प्रदान की जाएगी।