शिवरात्रि पर अलकनंदा नदी में नहाने पहुंचे दो छात्रों की डूब कर मौत हो गई, जबकि एक छात्र किसी तरह डूबने से बच गया। बेहोशी की हालत में उसे तत्काल बेस अस्पताल ले जाकर उपचार दिया गया। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। मृतकों में से एक गढ़वाल विवि में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है, जबकि एक सीयूईटी की तैयारी के लिए आया था।
बुधवार को चौरास पुल रोड से कुछ दूर पर सरस्वती विद्या मंदिर के निकट अलकनंदा नदी में सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब चार छात्र नहाने गए थे। इसी दौरान तीन छात्र अचानक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। किसी तरह दिव्यांशु यादव (20) पुत्र संजय निवासी मऊ, वाराणसी यूपी किसी तरह नदी से बाहर आ गया, लेकिन दो अन्य गहरे पानी में डूब गए। यह सूचना अन्य छात्रों व पुलिस को मिलने पर तत्काल दिव्यांशु को बेहोशी की हालत में बेस अस्पताल पहुंचाया गया।