
महान बल्लेबाज ग्राहम गूच का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैच की कड़ी सीरीज टेस्ट प्रारूप को दबाव से निकालने के लिए एकदम सही है। हालांकि, उन्हें डर है कि सिर्फ बिग थ्री (भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों के एक-दूसरे के साथ ज्यादा खेलने का मौजूदा चलन अंततः बोरियत और ठहराव का कारण बनेगा। इतना ही नहीं, गूच ने शुभमन गिल को भविष्य का सितारा बताया है और कहा है कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया को काफी मैच जिताएंगे।