
Heat and Fire
Heat and Fire- दिन ब दिन तापमान बढ़ने के साथ-साथ ही बढ़ती जा रही है ग्रामीणों की मुश्किले, उत्तराखंड में आजकल प्रतिदिन कई जिलो के जगलो में आग लग रही है, जिससे ग्रामीण बहुत परेशान है, बागेश्वर के काफलीगैर तहसील पाना के जंगलों में धीरे-धीरे पिरुल गिरना शुरू हो गया है।
इसके कारण आग लगने की घटनाएं ज्यादा हो रही है, शनिवार देर शाम को पाना गांव के जंगल में आग लग गई और आग के गांव की तरफ आने का खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा था, जिसके चलते ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलने के बाद वन दरोगा शमशेर सिंह कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर गए और आग बुझाने का प्रयास किया, करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने आग को काबू कर लिया, रेंजर श्याम सिंह करायत ने ग्रामीणों से वनाग्नि नियंत्रण में सहयोग करने की अपील की है।
Heat and Fire- वही सोमेश्वर/ बागेश्वर के ताकुला ब्लॉक में वन पंचायत के जगंल रविवार को आग से धधक उठे, कर्मचारी अन्य जगह आग बुझाने के लिए गए होने के कारण ग्रामीणों और हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर खुद ही आग बुझाने में जुट गए, बाद में वन विभाग की टीम भी पहुंच गई और कुछ घंटो के बाद ईग को काबू में कर लिया।
यह भी पढ़ें…