
उत्तराखंड के बदीरनाथ धाम के अहम पड़ाव पीपलकोटी क्षेत्र में अचानक से नाले में तेज बहाव में पानी आ गया. इस पानी के बहाव में कई गाड़ियां भी बहने लगी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से नाला उफान पर आने की बात कही जा रही है.
क्या बोली चमोली पुलिस? चमोली पुलिस कंट्रोल रूम की मानें तो हालात सामान्य हैं. किसी तरह की सड़क बंद नहीं हुई है. मलबा आने की वजह से कुछ गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है. स्थानीय प्रशासन और लोगों की सहायता से गाड़ी को निकाल लिया गया है.

अभी पानी का बहाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. बताया जा रहा कि यह घटना आज शाम करीब 4:20 बजे के आस पास की बताई जा रही है. पुलिस की मानें तो पीपलकोटी में यातायात सुचारू हो गया है, लेकिन पागलनाला में यातायात बाधित हुआ था. लेकिन देर रात अवरुद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खोल दिया गया है. यातायात को वन-वे कर रूक-रूककर छोड़ा जा रहा है. ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो.
“पीपलकोटी में मलबे में फंसे वाहनों को निकाल लिया गया है. ट्रैफिक और यात्रा सुचारू है. वहीं, पागलनाला में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. जिसे कार्यदायी संस्था की ओर से सुचारू करने का कार्य किया गया. यातायात को वन-वे कर रूक-रूककर छोड़ा जा रहा है.”– संदीप तिवारी, जिलाधिकारी, चमोली
पीपलकोटी क्षेत्र में उफान पर आया नाला (वीडियो सोर्स- Atul Shah)
13 अगस्त 2023 को भी नाले ने पहुंचाया था काफी नुकसान: स्थानीय लोगों की मानें तो बीती 13 अगस्त 2023 को भी इसी जगह पर नाले ने भारी नुकसान पहुंचाया था. अब दो साल बाद फिर से नाले का रौद्र रूप देखने को मिला है. जिससे स्थानीय लोग खौफ आ गए. बताया जा रहा है कि ऊपरी इलाकों में बारिश होने की वजह से नाला उफान पर आया है.
वहीं, मटमैले पानी और मलबे को देख लोग सहम से गए. हालांकि, किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस एहतियान लोगों को अलर्ट कर रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है. जो सच होती नजर आ रही है.