
मालदेवता क्षेत्र में चौपहिया वाहनों से स्टंट करने वाले युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके तीन लग्जरी वाहन भी सीज कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मालदेवता क्षेत्र में एक वीडियो प्रसारित हो रहा था, जिसमें कुछ युवक लग्जरी वाहनों से स्टंट कर रहे थे। वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर को दिशा निर्देश जारी किए गए।
रायपुर थाना पुलिस ने वाहन चालकों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए बीच सड़क पर स्टंट कर रहे दो थार व एक सफारी वाहन को सीज किया। वहीं तीनों वाहनों के चालक अमित गर्ग निवासी राजपुर रोड, ऋतिक निवासी आईडीपीएल कालोनी ऋषिकेश व मेहुल वर्मा निवासी नत्थनपुर नेहरू कालोनी को हिरासत में ले लिया।
बारातियों को हुड़दंग करना पड़ा भारी, थाने में उतरी खुमारी
कुछ बाराती शादी के जश्न के नाम पर इतना डूब गए कि हुड़दंग ही मचाने लगे। पुलिस हुड़दंग मचाने वाले बारातियों को थाने लेकर आई और उनकी खुमारी उतारी। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा था, जिसमें कुछ बाराती फार्च्यूनर, क्रेटा और स्कार्पियो कार की छत पर ही चढ़ बैठे, जबकि कुछ खिड़कियों से बाहर लटकने वाली स्थिति में हुड़दंग काट रहे थे। साथ ही उनके साथ चल रहे मोटरसाइकिल सवार भी फुल मस्ती में लहराते हुए दौड़ा रहे थे।
एसएसपी ने दिए हैं आदेश
एसएसपी अजय सिंह ने खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे जश्न पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। इस मामले में पुलिस ने शादाब शफी निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास रोड देहरादून, विनय चमोली निवासी नयागांव, साहिल खान निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास रोड, फुरकान निवासी नयागांव ग्राम परवल शिमला बायपास और इकराम निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास को पकड़ा और पटेलनगर कोतवाली लेकर आई। उनके वाहन सीज कर दिए गए।