
यमुनोत्री धाम में आए दो तीर्थ यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनेां को सौंप दिया है. यमुनोत्री धाम की पैदल मार्ग पर अब तक 13 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए सुरेश निवासी श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 50 वर्ष अपने परिजनों के साथ यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पैदल मार्ग पर रवाना हुए. इसी बीच मंगलवार देर शाम को जूता स्टॉल के पास अचानक सांस लेने में दिक्कत हो गई. जिन्हें पुलिस ने यमुनोत्री धाम में प्राथमिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देकर जानकीचट्टी सरकारी अस्पाल भेजा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं दूसरी और बुधवार को जानचकीचट्टी के बड़ी पार्किंग के पास वारस जस्सू वेन उम्र 49 वर्ष निवासी गुजरात को सांस लेने में दिक्कतें आई. के बाद पुलिस ने जानकीचट्टी स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया.यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.चिकित्सकों ने बताया कि दोनों तीर्थ यात्रियों की मौत प्रथम ष्टया ह्दय गति रूकने से हुई है.पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है.