
देहरादून: राजधानी देहरादून के सबसे बड़े आढ़त बाजार की शिफ्टिंग की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में जल्द ही व्यापारियों को प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. देहरादून का आढ़त बाजार करीब 120 साल पुराना है. जिसे अब देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित ब्राह्मणवाला में करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर शिफ्ट किया जाएगा. इसमें करीब 350 व्यापारियों को शिफ्ट किया जाएगा. जिनके शिफ्टिंग की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है अगले महीने से प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
देहरादून के आढ़त बाजार के साथ ही तहसील चौक के बीच 430 व्यापारियों को चिन्हित किया गया है जिनको सड़क चौड़ीकरण के लिए शिफ्ट करने की जरूरत है. आढ़त बाजार शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत 350 व्यापारियों ने एमडीडीए के दोनों विकल्पों को चुना है. यानी मुआवजे या नए स्थल पर प्लॉट के विकल्प चुना है. वहीं, 80 व्यापारी ऐसे हैं, जिन्होंने सिर्फ मुआवजे के विकल्प को चुना है. ऐसे में सभी व्यापारियों के लिए कुल 126 करोड़ रुपए के मुआवजे का आंकलन किया गया. ऐसे में आढ़त बाजार की शिफ्टिंग के बाद सहारनपुर चौक से लेकर तहसील चौक तक 1.55 किलोमीटर सड़क को 24 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा.
नए आढ़त बाजार के लिए दुकानों का आकार तय कर लिया गया है. 15 वर्ग मीटर की 15 दुकानें बनाई जाएंगी. 20 वर्ग मीटर की 07 दुकानें बनेंगी. 25 वर्ग मीटर की 33 दुकानें और 60 वर्ग मीटर की 110 दुकानें बनाना तय हुआ है. 120 वर्ग मीटर की 115 दुकानें बनेंगी तो 150 वर्ग मीटर की 60 दुकानें निर्मित की जाएगीं. इसके साथ ही 95 वर्ग मीटर की एक दुकान और 3162 वर्ग मीटर की एक दुकान भी रहेगी.
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया आढ़त बाजार को जहां शिफ्ट किया जाना है, वहां का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. कुछ दुकानदारों को मुआवजा राशि दी जाएगी, जबकि कुछ को नई जगह पर दुकानें मिलेंगी. इसके लिए सूची तैयार हो चुकी है. जिसपर आढ़त बाजार के व्यापारियों की सहमति भी बन चुकी है. ऐसे में जल्द व्यापारियों को मुआवजा बांटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके अलावा, नई जगह पर प्लॉट का सीमांकन चल रहा है. जिसके पूरा होते ही इन व्यापारियों को जगह आवंटित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा सभी व्यापारियों को सही तरीके से विस्थापित किया जाएगा. जिसके बाद सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया जा सकेगा.