
पौड़ी जिले के सेंजी गांव की ग्राम प्रधान रेखा देवी ने अपने प्रधानमंत्री मोदी के सामने अपनी आपबीती सुनाई। बताया कि उनके गांव में करीब 250 परिवार निवास करते हैं। 6 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे भारी विस्फोट के साथ मलबे का सैलाब नीचे आया, जिससे 16 घर पूरी तरह तबाह हो गए।
इनमें आठ परिवारों के करीब 20 गोवंश की भी मौत हो गई। भारी मलबे के कारण उनके खेतों में धान, मंडुवा, झंगोरा आदि की फसल भी पूरी तरह से चौपट हो गई है। यह सभी परिवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए राहत शिविर में रह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने अन्य ग्रामीणों के घर पर शरण ली हुई है।