
MLA Asha Nautiyal
MLA Asha Nautiyal- प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान का मुद्दा उनके इस्तीफे के बाद कुछ शांत ही हुआ था कि अब बीजेपी के एक और विधायक का बयान सुर्खियों में है, रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने हाल ही में केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसके बाद वो भी विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं।
कांग्रेस ने अब बीजेपी विधायक आशा नौटियाल के भी इस्तीफे की मांग रही हैं, हालांकि उस बयान के बाद आशा नौटियाल ने अपने बयान को सॉफ्ट करके बदल दिया है लेकिन कांग्रेस उनके पुराने बयान पर हमलावर है।
बीजेपी विधायक आशा नौटियाल के बयान पर अब उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की भी प्रतिक्रिया आई, करन माहरा ने सीधे-सीधे बीजेपी विधायक आशा नौटियाल से उनके इस्तीफे की मांग की है, करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ में जितने भी घोड़े-खच्चर चलते हैं, उनमें 50 प्रतिशत लोग माइनॉरिटी से हैं।
MLA Asha Nautiyal- विधायक आशा नौटियाल को ये भी बताना चाहिए कि अमरनाथ गुफा की खोज किसने की थी, सनातन धर्म बहुत बड़ा है, सनातन धर्म लोगों को स्वीकार करना सिखाता है, दया और धर्म सिखाता है, ऐसे में इस तरह के बयान से खासकर विधायक को बचना चाहिए, भारत देश संविधान से चलता है और आशा नौटियाल ने अपनी शपथ को तोड़ने का काम किया है, ऐसे में उनको अपने विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें…