
राष्ट्रीय खेलों में सोमवार का दिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता के नाम रहा। 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर उसने एथलेटिक्स में राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। जो एथलेटिक्स ट्रेक में ऐसा दौड़ी की छा गई। पिछले दिनों 10 हजार मीटर रेस में रजत पदक दिलाने के बाद उन्होंने एथलेटिक्स में यह दूसरा पदक जीता।
मूल रूप से पौड़ी जिले के जयहरीखाल के मेरुड गांव की रहने वाली अंकिता शुरूआत में करीब 200 मीटर तक चौथे स्थान पर दौड़ी, इसके बाद उन्होंने स्पर्धा में अन्य प्रदेशों की एथलीटों से अच्छी खासी बढ़त बना ली थी, जो अंतिम समय तक रखे रही और सभी को पछाड़ दिया। अंकिता के मुताबिक रेस की शुरूआत में चौथे स्थान पर रहना उसकी रणनीति का हिस्सा था। देश के अन्य राज्यों के एथलीटों को परखने के लिए उसने स्लो स्टेप लिए और फिर रेस तेज कर दी।