असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किये जा सकते हैं। इस वर्ष असम बोर्ड से 12th एग्जाम में भाग लेने वाले 3 लाख स्टूडेंट्स नतीजे जारी होते ही ऑनलाइन माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस वर्ष बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक किया गया था।
असम बोर्ड से 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की ओर से सीनियर सेकेंड्री क्लास का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
रिजल्ट की घोषणा होते ही एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर दर्ज करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। नतीजों का डायरेक्ट लिंक एएचएसईसी की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, ahsec.nic.in आदि पर एक्टिवेट होगा।
इन डेट्स में हुई थी परीक्षाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असम बोर्ड की ओर से आयोजित हुई 12th बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 3 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक किया गया था।
कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे
- असम बोर्ड 12th रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको रोल नंबर एवं अन्य डिटेल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकेंगे।
इन स्टूडेंट्स ने पिछले वर्ष किया था टॉप
पिछले वर्ष असम बोर्ड की ओर से रिजल्ट 6 जून को जारी किया गया था। रिजल्ट के साथ ही सभी स्ट्रीम्स के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई थी। पिछले वर्ष साइंस स्ट्रीम से निखिलेश दत्ता ने 500 में से 484 अंक हासिल कर, आर्ट्स स्ट्रीम में संकल्पजीत सैकिया ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर और कॉमर्स स्ट्रीम में वर्षा बोथरा और सुकन्या ने 500 में से 472 अंक हासिल कर राज्यभर में प्रथम स्थान हासिल किया था।