
Chakrata Teacher Case
Chakrata Teacher Case- चकराता क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला शिक्षक गिरफ्तार हो गया है, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को नैनीताल से दबोचा है, जिसे अब आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है, घटना के बाद आरोपी शिक्षक गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था।
गौर हो कि बीती 13 अप्रैल को एक व्यक्ति ने चकराता थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीती 10 अप्रैल को उसकी बहन के साथ सरकारी स्कूल के शिक्षक पियाराम जोशी ने जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया, साथ ही घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
Chakrata Teacher Case- घटना के बाद से वो काफी डर गई और खौफनाक कदम उठाकर अपनी जान देने की कोशिश की, जिस पर उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया, जिसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया गया था कि आरोपी शिक्षक ने दुष्कर्म की घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब पीड़िता उसके (शिक्षक) के बगीचे में पेड़ों की निराई और तौलिए आदि बनाने के काम में गई, जहां शिक्षक ने काम से थकान होने की बात कहकर पीड़िता को पेड़ की छांव में बैठने को कहा, इसी दौरान उसने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया।
Chakrata Teacher Case- वहीं, पीड़िता ने अपने परिजनों ने यह बात बताई, जिसके बाद आरोप था कि आरोपी शिक्षक ने उनसे समझौता का दबाव बनाया, इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने तक की धमकी तक दी, जिससे क्षुब्ध होकर पीड़िता ने आत्मघाती कदम उठा लिया, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचाने की वजह से उसकी जान बच गई वहीं, पीड़िता के भाई ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें…