
Dehradun Accident
Dehradun Accident- देहरादून थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर रात को एक बाइक डिवाईडर से तकरा गई थी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जानकारी के अनुसार बता दे की हादसे में 2 अग्निवीरों समेत 3 युवकों की मौत हो गई, डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी तीनों को बचाया नहीं जा सका।
तीनों युवकों की अलग-अलग समय पर मौत हो गई, इसके बाद पुलिस द्वारा तीनों शवों के पोस्टमार्टम व कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये गए, हादसे का शिकार दो युवक अग्निवीर थे वो हाल ही में सेना में भर्ती हुए थे।
उत्तरकाशी के पुरोला निवासी 21 वर्षीय आदित्य रावत, नौगांव निवासी 20 वर्षीय नवीन और पुरोला निवासी 21 वर्षीय मोहित रावत हादसे का शिकार हुए हैं, आदित्य देहरादून में और मोहित करणपुर में रहता था, नवीन सहस्त्रधारा रोड इलाके में रहकर पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
Dehradun Accident- मोहित और आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था, दोनों को ज्वाइनिंग देकर ट्रेनिंग पर जाना था, नवीन प्रतियोगी परीक्षा के साथ सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था, मंगलवार देर रात को तीनों करीब सवा दो बजे बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे, उसी दौरान राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी के पास बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
यह भी पढ़ें…