
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने उत्तराखंड में खुल सुविधाओं के विस्तार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में डॉ. मांडविया से भेंट की।
Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने उत्तराखंड में खुल सुविधाओं के विस्तार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में डॉ. मांडविया से भेंट की।
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि उत्तराखंड में राज्य का प्रथम खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, जो राज्य एवं देश के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल से संबंधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की सुविधा भी प्रदान करेगा। उन्होंने इस विश्वविद्यालय को एक अग्रणी खेल संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक सहयोग और यथासंभव आर्थिक सहायता व अनुदान प्रदान करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने हर संभव सहयोग के प्रति मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया।
सीएम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में केंद्र सरकार से प्राप्त सहयोग के लिए प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुंभ ने उत्तराखंड को एक नई पहचान दिलाई है। इस आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड ने स्वयं को एक ‘खेलभूमि’ के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।