

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.
उत्तराखंड के पांच शहरों तक अब हेली सेवाएं शुरू होंगी। इन मार्गों को उड़ान योजना के तहत मंजूरी मिल गई है। वहीं, गंगोत्री के लिए भी इस बार यात्रा के दौरान हेली सेवाएं देने की तैयारी तेज कर दी गई है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की सीईओ सोनिका के मुताबिक, पांच नए मार्गों पर भी हेली सेवाएं संचालित करने की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्राधिकरण इस बार खरसाली से गंगोत्री तक हेली सेवाएं शुरू करने की भी तैयारी कर रहा है। इसके लिए हेलिपैड की फिजिबिलिटी चेक की जा चुकी है। खरसाली से वाहन से करीब सात घंटे का रास्ता कुछ ही मिनटों में तय हो जाएगा।
इन दिनों युकाडा ने देहरादून से गौचर, जोशियाड़ा, श्रीनगर पौड़ी और टिहरी की हेली सेवाओं के लिए निविदा जारी की है। इनमें से गौचर और जोशियाड़ा की सेवाएं पहले से चल रही हैं। नए सिरे से इनका टेंडर होगा।
इन पांच मार्गों पर मिली हेली सेवाओं की मंजूरी
– हिंडन से पिथौरागढ़
– टिहरी-देहरादून-टिहरी
– गौचर-श्रीनगर-टिहरी-श्रीनगर
– नई टिहरी-श्रीनगर-नई टिहरी
– अल्मोड़ा-पंतनगर-अल्मोड़ा
प्रदेश में उड़ान योजना के तहत सभी जिलों को जोड़ने के प्रयास शुरू किए गए थे। आज करीब सभी जिले हवाई सेवा से जुड़ चुके हैं। कुछ नए रूट हैं, जिन पर मंजूरी मिल चुकी है। जल्द इन क्षेत्रों में भी हवाई सेवा शुरू होगी।