
Lacchiwala Toll Plaza
Lacchiwala Toll Plaza- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, देहरादून के एकमात्र लच्छीवाला टोल प्लाजा पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, ट्रक ने सिर्फ टक्कर ही नहीं मारी, बल्कि वो एक कार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया, आगे एक लोहे का मजबूत पोल था, जिस पर कार अटक गई, इसके बाद ट्रक की टक्कर से वो कार पोल और ट्रक के बीच पिचक गई।
इस भयानक सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, हादसा इतना खतरनाक था और कार की हालत इतनी खराब हो गई थी कि मृतक लोगों को गाड़ी काट करके बाहर निकल गया, देहरादून के इस टोल पर पहले भी कई हादसे हुए हैं, हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर हादसे देहरादून से आने वाली गाड़ियों के साथ ही हुए हैं।
Lacchiwala Toll Plaza- सोमवार सुबह लगभग 8:00 बजे ये हादसा तब हुआ जब टोल प्लाजा पर गाड़ियां निकालने का इंतजार कर रही थी तभी पीछे से माल वाहक ट्रक ने गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी, इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, सीसीटीवी तस्वीरों में देखा गया कि कैसे ट्रक अपनी गति पर नियंत्रण खो बैठा ओर ये हादसा हो गया, ये ट्रक देहरादून की तरफ से आ रहा था, इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
Lacchiwala Toll Plaza- 4 महीने पहले बारातियों की बस हुई थी दुर्घटना का शिकार
Lacchiwala Toll Plaza- साल 2024 में 28 नवंबर को भी देहरादून से दिल्ली जा रही एक बस जिसमें 30 से अधिक बाराती सवार थे, वो भी टोल पर दुर्घटना का शिकार हो गई थी, बताया गया था कि अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए जिसकी वजह से वो दुर्घटना हुई थी,इस हादसे में कुछ लोगों को चोट आई थी, गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा था, यह बस राजधानी देहरादून से दिल्ली के लिए सफर कर रही थी।
इसी तरह हादसा तब हुआ था जब एक सीमेंट से भरा हुआ ट्रक राजधानी देहरादून से हरिद्वार की तरफ जा रहा था तभी टोल प्लाजा पर बने केबिन की रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक उसमें जा घुसा था, अनियंत्रित होकर यह ट्रक इतनी तेजी से देहरादून की तरफ से आया था कि किसी को भी संभालने का मौका नहीं मिला, इस हादसे में दो लोगों को चोट आई थी, एक व्यक्ति को फ्रैक्चर और एक महिला को उपचार के बाद घर भेज दिया गया था, इस दुर्घटना के बाद भी बताया गया कि ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ था।
यह भी पढ़ें…