
लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मंगलवार शाम 7:30 बजे से इकाना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुकाबला खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में टिकट पाने की होड़ लगी है. इस बीच तीन से चार गुना अधिक कीमत पर टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. आरोप लखनऊ विश्वविद्यालय के एक छात्र पर लगा है. आरोप है कि स्टूडेंट व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 700 रुपये का टिकट 2500 रुपये में बेच रहा है. इस घटना ने छात्रों और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. जबकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने इस पूरे मामले में पुलिस से शिकायत की बात कही है. दूसरी ओर आरोपी छात्र का कहना है कि वह अपने किसी मित्र के लिए यह कर रहा है.
लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले का टिकट प्राप्त करने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं. विराट कोहली के दीवाने ज्यादा खर्च करने को भी तैयार हैं. इसी का फायदा कालाबाजारी करने वाले उठा रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र ने व्हाट्सएप ग्रुप में टिकटों की बिक्री का ऐलान किया और कई छात्रों से पैसे वसूल किए. कुछ छात्रों ने जब टिकटों की कीमत पर सवाल उठाया, तो मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 700 रुपये का टिकट को 2500 रुपये में बेचा जा रहा है.
वहीं इस बारे में छात्र का कहना है कि वह टिकट नहीं बेच रहा है, केवल अपने दोस्त के लिए काम कर रहा है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मोहम्मद फहीम का कहना है टिकट की कालाबाजारी को लेकर संघ बहुत गंभीर है और इस मामले का संज्ञान हम ले रहे हैं. पुलिस को इसकी जानकारी देंगे और उम्मीद करेंगे कि गंभीर जांच हो. इस संबंध में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग भी हम करेंगे.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. बीते वर्षों में भी आईपीएल टिकटों की कालाबाजारी के कई मामले सामने आए हैं. 2023 में मुंबई में एक व्यक्ति को 500 रुपये की टिकट 2000 रुपये में बेचते पकड़ा गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. इसी तरह, 2022 में दिल्ली में एक गिरोह ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए नकली टिकट बेचकर लाखों रुपये की ठगी की थी. इन मामलों में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी करने वालों को जेल भेजा था.