
पर्यटन सीजन के चलते इन दिनों उत्तराखण्ड की वांदिया पर्यटकों से गुलजार हुई हैं। हर तरफ पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में कई जगहों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। नैनीताल और कैंचीधाम की बात करें तो यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिसके चलते जाम का झाम देखने को मिल रहा है। जाम के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। जाम के चलते पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि पिछले दिनों जाम में ऐंबुलेंस फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसको लेकर अब जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम बेतालघाट निवासी जगमोहन की तबीयत अचानक खराब हो गयी। जिसके चलते परिजन उन्हें इलाज के लिए खैरना अस्पताल लाए, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें ऐंबुलेंस से हल्द्वानी ले जा रहे थे कि कैंचीधाम मार्ग पर भीषण जाम के चलते ऐंबुलेंस फंस गयी और समय रहते हुए मरीज को हायर सेंटर नहीं पहुंचा सकी। जिसके चलते रास्ते में ही जगमोहन की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जाम नहीं होता तो शायद जगमोहन की मौत नहीं होती। ऐसे में प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी चाहिए। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही एम्बुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों की जान को बचाया जा सके।