
तीन बदमाशों ने देर रात एक घर में घुसने के लिए खुद को पुलिस वाले बताते हुए काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। परिवार के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने छत पर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान आवाजें सुनकर तीनों बदमाश फरार हो गए। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी अर्जुन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब दस दिन बाद उसकी बहन की शादी होने वाली है। घर में शादी के लिए जेवर और पैसा रखा है। रविवार की रात करीब एक बजे किसी ने उनके घर का दरवाजा जोर से खटखटाया।
इस पर उसकी मां की आंख खुल गई। मां ने दरवाजा खटखटाने वाले से नाम और पता पूछा। इस पर आवाज आई की कि वह पुलिस वाले हैं और किसी काम से आए हैं। इसलिए दरवाजा खोल दें। शक होने पर मां छत पर गई तो तीन नकाबपोश बदमाश घर के बाहर खड़े थे।