

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.
पेरिस ओलंपिक-2024 में दो पदक जीत पूरे देश को गौरवान्वित करने वाली करने वाली ओलंपियन मनु भाकर उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके सामने उत्तराखंड के लिए 12वीं की छात्रा पावनी रावत सोने पर नजर रखते हुए निशाना लगाएंगी। ओलंपियन सरबजोत सिंह को दून के ही 12वीं के छात्र निखिल जीना टक्कर देंगे।
राष्ट्रीय खेलों की निशानेबाजी की प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की जानी है। इसके लिए उत्तराखंड टीम का चयन किया जा चुका है। टीम में जगह पक्की करने वाली पावनी रावत और निखिल जीना का शनिवार को उनके विद्यालय सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में स्वागत किया गया। कोच अक्षय आनंद ने बताया, प्रतियोगिता में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में देश भर के बेस्ट 15 निशानेबाज एक साथ निशाना लगाते हुए नजर आएंगे। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह के सामने निखिल जीना खेलते हुए नजर आएंगे।
बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा, दोनों छात्रों ने परिवार के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है। बताया, पहले भी दोनों खिलाड़ियों ने कई मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न सिर्फ विद्यालय का बल्कि प्रदेश का मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय खेलों में भी दोनों खिलाड़ियों से बहुत उम्मीद है।
बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी बताते हैं कि पावनी शुरू से ही मेधावी छात्र हैं। 12वीं में पावनी विज्ञान वर्ग की छात्रा हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भी उन्होंने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था। निखिल भी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। बताया, नेशनल खेलों से पहले दोनों ने विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा दी।