
Place Name Change Uttarakhand
Place Name Change Uttarakhand- हल्द्वानी की दो सड़कों के नाम बदल गए हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में चार जिलों के 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की थी जबकि देहरादून के मियांवाला को रामजीवाला करने की फाइल पर सीएम ने अभी निर्णय नहीं लिया है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सोमवार को शासन ने हल्द्वानी के दो सड़कों के नाम परिवर्तित कर दिए हैं, अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि हल्द्वानी के मेयर के प्रस्ताव पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की अनापत्ति मिलने के बाद नाम परिवर्तन कर दिया गया है।
शहरी विकास निदेशालय और जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए गए हैं कि वह नवाबी रोड को अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई रोड को गुरु गोलवलकर मार्ग के हिसाब से कार्यवाही कर शासन को बताएं वहीं, ऊधमसिंह नगर की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पूरी करने का आदेश भी जल्द जारी हो सकता है।
Place Name Change Uttarakhand- देहरादून के मियांवाला को रामजीवाला करने की घोषणा पर विवाद के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात की थी, सीएम ने आश्वासन दिया था कि वे मियांवाला के नाम परिवर्तन के फैसले पर विचार करेंगे, फिलहाल शासन ने मियांवाला की फाइल सीएम के पास पहुंचा दी है। मुख्यमंत्री धामी को इस पर अंतिम फैसला लेना है, बताया जा रहा है कि फिलहाल सबसे ज्यादा विवाद मियांवाला पर ही है।
यह भी पढ़ें…