
PM Modi In Mukhba
PM Modi In Mukhba- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के सीमांत गांव उत्तरकाशी पहुंचे हैं, यहां उन्होंने सबसे पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवासस्थल मुखबा स्थित गंगा मंदिर में पूजा अर्चना की, पीएम ने 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद पीएम मोदी ने हर्षिल की खूबसूरत वादियों का दीदार किया।
पीएम ने मुखबा मंदिर और हर्षिल व्यू प्वाइंट से वादियों का निहारा, इसके बाद पीएम ने हर्षिल में ट्रैकिंग व बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया।

मुखबा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया, वहीं पूजा के बाद पीएम ने लोगों के बीच पहुंचकर उनका अभिवादन भी किया।
PM Modi In Mukhba- हर्षिल उत्तराखंड का ऐसा पर्यटन स्थल है जो हिमालय की गोद में शांति और सुकून की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक दम मुफीद है, यह समुद्र तल से 2500 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर भागीरथी नदी के तट पर स्थित है, सर्दियों में यहां की वादियां बर्फ से लकदक नजर आती हैं वहीं, गर्मियों में यहां का नजारा हरियाली से भरपूर दिखता है, यहां कई ट्रेकिंग रूट भी हैं जहां का पर्यटक दीदार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें…