
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान इस वर्ष पहली बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। यमुनोत्री धाम के समीप हेलिपैड तैयार हो चुका है और ट्रायल लैंडिंग सफल रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकेएडीए) ने हेली सेवा शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है, जिससे विशेष रूप से बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
यमुनोत्री धाम तक अभी तक कोई हेली सेवा नहीं थी, जिसके कारण यात्रियों को पांच से छह किलोमीटर की चढ़ाई चढ़नी पड़ती थी। लेकिन अब हेली सेवा शुरू होने से यह दूरी आसानी से तय की जा सकेगी। शुरुआत में 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों को यह सुविधा दी जा सकती है।
केदारनाथ हेली सेवा में एसओपी की सख्ती
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा में एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) को सख्ती से लागू किया जाएगा। एसओपी के तहत टिकटों की कालाबाजारी और फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने नौ एविएशन कंपनियों से अनुबंध किया है, जो केदारनाथ हेली सेवा का संचालन करेंगी।
हिंडन से पिथौरागढ़ हवाई सेवा को मंजूरी
इसके साथ ही, हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा को डीजीसीए से मंजूरी मिल गई है। इस सेवा के तहत 42 सीटर विमान संचालित होगा, जिससे पिथौरागढ़ जिले के लिए यात्रा सुगम होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यूकाडा ने हवाई सेवा के लिए एक एविएशन कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।