

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.
चारधाम यात्रा के लिए इस बार केदारनाथ हेली सेवा के किराये में पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने हेली सेवा संचालन के लिए नौ एविएशन कंपनी के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। इसी आधार पर किराये में बढ़ोतरी की जानी है।
हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जाएगी। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का आगाज होगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई व बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे।
केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के यात्री हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। एक बार में एक आईडी से अधिकतम छह सीटों की बुकिंग कर सकेगा। जबकि समूह में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 सीट बुक कर सकते हैं।
बदरी-केदार के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है। देश-दुनिया से यात्रा में आने के लिए तीर्थयात्री पंजीकरण शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। 15 मार्च के बाद प्रदेश सरकार यात्रा पंजीकरण शुरू कर सकती है।
रूट 2023 2024 प्रस्तावित
सिरसी से केदारनाथ 5498 5,772 6061
फाटा से केदारनाथ 5500 5,774 6063
गुप्तकाशी से केदारनाथ 7740 8,126 8533
नोट-प्रति किराया आने व जाने का है।
केदारनाथ हेली सेवा का किराया 5% तक बढ़ेगा। हेली कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध हुआ है। इसी के तहत किराये में बढ़ोतरी की जाएगी। कालाबाजारी व फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एसओपी तैयार की जा रही है। इसका सख्ती से पालन किया जाएगा।
– सोनिका, सीईओ, यूकाडा