केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग का दूसरा स्लॉट मई के पहले सप्ताह में खुलेगा। जिसमें जून में केदारनाथ जाने के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम जाने के लिए हेली सेवा की सबसे ज्यादा मांग है। टिकट बुकिंग के लिए मारामारी रहती है। दो मई को बाबा केदार के कपाट खुल रहे हैं। इसी दिन से हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने दो से 31 मई तक केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के लिए आठ अप्रैल को आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोली थी। एक घंटे के भीतर पूरे महीने की टिकट फुल हो गई थीं। इस दौरान 7650 टिकटों की बुकिंग हुई, इनमें जरिये 24 हजार यात्री जाएंगे।