

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.
राजपुर थाना क्षेत्र में सहस्रधारा रोड पर निर्माणाधीन मकान में बुधवार रात बुजुर्ग चौकीदार की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करने घुसे थे।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि यह ब्लाइंड मर्डर केस था। जिसमें प्रवीण रावत उर्फ अमन (19) और पवन कुमार (19) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों सहस्रधारा के ही रहने वाले हैं। पुलिस कंट्रोल रूम को 28 अगस्त की सुबह सूचना मिली थी कि सहस्रधारा हेलिपैड के पास एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदार का शव संदिग्ध हालात में मिला है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो चौकीदार के सिर पर चोट के निशान थे और नाक-मुंह से खून बह रहा था। चौकीदार की शिनाख्त हरिद्वार के ज्वालापुर के मोहल्ला कैतवाड़ा निवासी जर्रार अहमद (68) के तौर पर हुई। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।
एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था ऐसे में आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें दो संदिग्ध दिखाई दिए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों को राजपुर क्षेत्र में आर्चिड पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं। लत पूरी करने के लिए चोरी करते हैं।
27 अगस्त की रात करीब दो बजे चोरी के इरादे से निर्माणाधीन मकान में घुसे थे। चौकीदार को सोता देख उसके रुपये और मोबाइल निकालने लगे तो इतने में वह जाग गया और शोर मचाने लगा। इसलिए पास पड़े लोहे के सरिये से वार कर हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल सरिया और चौकीदार का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।