
आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले भारत माता के जयकारे लगाते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। इसके बाद, उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देवभूमि को खेलभूमि बनाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर, उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री को भी भविष्य के नेशनल गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं।
अमित शाह ने अपने संबोधन में चारधाम को नमन करते हुए कहा कि नेशनल गेम्स का आयोजन सिर्फ खेल भूमि बनाने के लिए नहीं, बल्कि इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने उत्तराखंड के खेल क्षेत्र में किए गए प्रयासों को सराहा, और राज्य के 21वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंचने की उपलब्धि को उल्लेखनीय बताया।
गृहमंत्री ने शहीदों की याद करते हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान को दिए गए जवाब को भी याद किया।
इससे पहले 28 जनवरी को पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था, और 18 दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में 34 खेलों के आयोजन के साथ करीब 10,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अब आगामी नेशनल गेम्स का आयोजन मेघालय में होगा, जहां अमित शाह मेघालय के मुख्यमंत्री को ध्वज सौंपेंगे।
क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंड की कैबिनेट के कई महत्वपूर्ण सदस्य, जैसे धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा और रेखा आर्य भी मौजूद थे, साथ ही बीजेपी के सांसद भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।