
Uttarakhand Avalanche
Uttarakhand Avalanche- शुक्रवार को भारत-चीन सीमा पर स्थित सीमांत जिले चमोली के माणा के पास भीषण हिमस्खलन में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह से जारी है, प्रदेश में आज भी कई जिलों में बारिश के आसार है, वहीं चमोली में हिमस्खलन का खतरा बरकरार है
सीएम धामी ने चार घंटे में दूसरी बार आपदा परिचालन केंद्र का दौरा किया, चमोली में हिमस्खलन और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, मुख्यमंत्री लगातार अपडेट ले रहे हैं, कहा कि हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।
Uttarakhand Avalanche- हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू के लिए तीन टीमें तैनात
Uttarakhand Avalanche- चमोली के माणा में हुए हिमस्खलन को देखते हुए एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट से अलर्ट जारी करते हुए तीन हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू टीमों को जौलीग्रांट, सहस्रधारा और गोचर में तैनात किया गया। मौसम साफ होते ही टीमों ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू उपकरणों के साथ उड़ान भरी।
गोचर और सहस्रधारा में आठ-आठ लोगों की दो टीमों और जौलीग्रांट मुख्यालय में बटालियन की दस लोगों की एक टीम को तैनात किया गया है।
इन टीमों को सेटेलाइट फोन और बर्फ में रेस्क्यू के लिए जरूरी उपकरणों के साथ तैनात किया गया है, वहीं एसडीआरएफ में अलर्ट जारी किया गया, यदि घायलों को एम्स ऋषिकेश लाया जाता है तो इसके लिए ढालवाला की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिस महानिदेशक रिधिम अग्रवाल ने कहा कि हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू के लिए तीन टीमों को जरूरी उपकरणों के साथ तैनात किया गया, मौसम ठीक होने पर टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई, टीम में दक्ष जवानों को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें…