
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि भी घोषित कर दी है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एडमिट कार्ड 17 जनवरी, 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को लोअर पीसीएस एडमिट कार्ड आवश्यक है। इसमें परीक्षा तिथि, स्थान और रोल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
इस दिन होगी परीक्षा
अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 2 से 5 फरवरी, 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।