
Uttarakhand Sanskrit Education Board Result
Uttarakhand Sanskrit Education Board Result- उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, इस वर्ष भी श्रीनगर गढ़वाल स्थित जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए हैं।
Uttarakhand Sanskrit Education Board Result- 12वीं के अभिषेक ममगाईं प्रदेश टॉपर
विद्यालय के उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) के छात्र अभिषेक ममगाईं, पुत्र अरविन्द ममगाईं, ने पूरे प्रदेश में 94% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बन गई है, अभिषेक की इस सफलता ने यह प्रमाणित किया है कि यदि लगन और परिश्रम के साथ पढ़ाई की जाए, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।
Uttarakhand Sanskrit Education Board Result- 10वीं में दो छात्रों का टॉप 10 में नाम
पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) में भी विद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, अनुराग डिमरी, पुत्र संजीव डिमरी ने 85.6% अंक प्राप्त कर पंचम (5वां) स्थान हासिल किया वहीं, अनुराग डिमरी, पुत्र प्रकाश चन्द्र डिमरी ने 85.2% अंक अर्जित कर षष्ठ (6वां) स्थान प्राप्त किया।
Uttarakhand Sanskrit Education Board Result- विद्यालय में खुशी का माहौल
इस सफलता से विद्यालय में उत्साह का वातावरण है। प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकगण, अभिभावक एवं सहपाठी छात्रों ने इन छात्रों को बधाइयाँ दी हैं, प्रधानाचार्य ने कहा कि यह सफलता छात्रों की कठिन मेहनत, अनुशासन, शिक्षकों के समर्पण और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है।
Uttarakhand Sanskrit Education Board Result- सम्मान समारोह की घोषणा
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इन होनहार छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा, उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भी छात्र इसी तरह से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे और संस्कृत शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।
Uttarakhand Sanskrit Education Board Result- अब उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट का इंतज़ार
अब राज्य के अन्य परीक्षार्थी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, यह परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा, इसमें हाईस्कूल (10वीं), इंटरमीडिएट (12वीं), एवं वर्ष 2024 की सुधार परीक्षा के नतीजे शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें…