कोटद्वार पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था में सेंधमारी कर एक मतदाता न केवल मोबाइल फोन समेत मतदान बूथ में दाखिल हो गया, बल्कि मतदान के बाद मतपत्र का फोटो भी खींच लिया। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर मतदाता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मतदाता को गिरफ्तार कर लिया।
नगर के वार्ड संख्या-14 जौनपुर के मतदान केंद्र हैप्पी होम पब्लिक स्कूल में बने बूथ संख्या-34 में मतदान के दौरान सुबह 11:45 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पीठासीन अधिकारी शशिभूषण सैनी ने मतदान कर रहे मतदाता आमपड़ाव निवासी फाजिल विकार को मोबाइल समेत पकड़ लिया। पीठासीन अधिकारी ने मतदाता को ड्यूटी पर तैनात सिपाही दिगंबर सिंह के सुपुर्द कर दिया। जांच में सामने आया कि फाजिल वकार ने मतदान करने के बाद मोबाइल से मतपत्र का फोटो खींचा था।